Govt Job: लोक सेवा आयोग में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

खबर शेयर करें

TNPSC Group 4 Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा ग्रुप 4 के तहत विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 28 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

इस लिंक https://tnpsc.gov.in/Document/english/2022_07_CCSE4_g4_eng.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7138 पद भरे जाएंगे, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु सचिवालय सेवा, तमिलनाडु विधान सभा सचिवालय सेवा, तमिलनाडु स्लम क्लीयरेंस बोर्ड गैर-तकनीकी अधीनस्थ सेवा, तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड अधीनस्थ सेवा में रिक्तियों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Job Alert 2023: ESIC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...

आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल 2022 को रात 11:59 बजे आवेदन करें। बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा 24 जुलाई 2022 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Job Alert 2023: ESIC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...

ग्राम प्रशासनिक अधिकारी -274

कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा) -88

बिल कलेक्टर ग्रेड -1 -50

कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा) -3590*+3 सी/एफ

टाइपिस्ट – 2069*+39 सी/एफ

स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड 3 -885*+ 139 सी/एफ

तमीज़गम गेस्ट हाउस उधगमंडलम में स्टोर कीपर – 1

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 

  • VAO, जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा), जूनियर असिस्टेंट (गैर-सुरक्षा), बिल कलेक्टर, और ड्राफ्ट्समैन: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • टाइपिस्ट – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग का भी नॉलेज होना चाहिए।
  • स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड – III): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड दोनों में सरकारी तकनीकी परीक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए.।
  • फील्ड सर्वेयर: मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें 👉  Job Alert 2023: ESIC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...

उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *