अजब गजब प्रेम: प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां, चौथे दिन बच्चों का चेहरा देख लौटी घर…

खबर शेयर करें

Rampur News: सोशल मीडिया के आने के बाद शादीशुदा महिलाओं के प्रेमियों से भागने की खबरें लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद वह प्रेमी के साथ घर बसाने को तैयार हो जाती है। लेकिन प्रेमी संग भागी एक महिला लौट आयी और अपने बच्चों को देखकर उसका दिल पसीज गया। ऐसा मामला देख लोग भी आश्चर्यचकित रह गये। आगे पढ़िये…

यह खबर यूपी के रामपुर की है। जहां एक विवाहिता अपने प्रेमी संग बच्चों और पति को छोड़कर फरार हो गई। बुधवार को विवाहिता थाने आई तो मां को देख बच्चे चीख मारकर रोने लगे, वहीं पति भी फफक-फफक कर रो पड़ा। लेकिन बच्चों ओर पति की हालत के बाद पत्नी का दिल नहीं पसीजा। जब बुधवार की देर शाम को महिला प्रेमी संग जाने लगी तो बच्चे उसके पैरों में गिर गए और चीख मारकर रोने लगे हैं। बच्चों की चीख सुनकर मां की ममता जाग उठी। प्रेमी को छोड़ विवाहिता अपने पति और बच्चों के साथ घर चली गई। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट के 13 अहम फैसले, पुरानी पेंशन और वर्चुअल रजिस्ट्री को हरी झंडी…

बताया जा रहा है कि रामपुर के एक गांव निवासी विवाहिता चार दिन पहले अपने तीन बच्चों एवं पति को छोड़कर पटवाई क्षेत्र के प्रेमी के साथ गायब हो गई थी। भूखे-प्यासे बच्चे तीन दिन तक गांव की गलियों एवं रास्तों में रोते-चिल्लाते अपनी मां को तलाश रहे थे। बच्चों की हालत देख गांव के लोग भी महिला को तलाशने लगे। ऐसे में बुधवार को कुछ लोग विवाहिता को लेकर अजीमनगर थाने पहुंच गए। थाने में मां को देखकर बच्चे चीख मारकर रोने लगे। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 995 पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें सीधे अप्लाई…

पूरा दिन रायशुमारी के बाद जब देर शाम महिला जाने के लिए उठी तो उसके तीनों बच्चे उसके पैरों में गिर गए। रो-रो कर बच्चे मां से विनती कर रहे थे कि आप हमें छोड़कर मत जाओ। बच्चों की यह हालत देखकर मां की ममता जाग उठी और तीनों बच्चों को गले से लगा लिया। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को उनकी मां मिल गई। इसके बाद महिला प्रेमी को छोड़कर अपने पति एवं बच्चों के साथ घर चली गई।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *