उत्तराखंडः झील में मिली छात्र की लाश पेपर पर लिखा आई लव यू माॅम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

खबर शेयर करें

  • तीन दिन बाद टिहरी झील में मिली लाश
  • परिजनों में मचा कोहराम
  • दूसरे छात्र की तलाश जारी

NEW TEHRI NEWS:तीन दिन से लापता नई टिहरी कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों में से एक का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम गया। छात्र अपने घर का इकलौता बेटा था। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र भी मिला है। प्रश्नपत्र पर उसने आई लव यू मॉम लिखा है। आगे पढे…

जानकारी के अनुसार जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला व वर्तमान में नई टिहरी के ई. ब्लॉक निवासी राम सिंह कंडवाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है। उनका एक बेटा और बेटी है। बेटा आशीष कंडवाल उर्फ साहिल का शव झील किनारे बरामद होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से मां रजनी देवी, पिता राम सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। आगे पढे…

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती, 10वीं पास से MA तक युवाओं के लिए शानदार मौका...

गौरतलब है कि कान्वेंट स्कूल में विगत 19 सितंबर को अद्र्व वार्षिक परीक्षा का गणित का प्रश्नपत्र था। स्कूल से पेपर छूटने के बाद कक्षा नौ में अध्ययनरत ई. ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल (15) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार (15) पुत्र रमेश पंवार लापता हो गए थे। दोपहर एक बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की। लेकिन उनका कही पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। आगे पढे…

यह भी पढ़ें 👉  SSC Exam 2023: SSC ने जारी की 2023 परीक्षाओं की तारीख, ऐसे करें डाउनलोड...

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिये। बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर तलाशी अभियान चलाया। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस को कोटी कालोनी के शमशान घाट के समीप झाड़ियों में सफेद कपड़ा दिखा। पुलिस जैसे वहां उतरी तो एक छात्र की स्कूल ड्रेस, जूते मिले। सर्च अभियान आशीष कंडवाल का शव करीब 30 फीट गहराई में टिहरी झील के पानी के भीतर मिला। फिलहाल पुलिस दूसरे छात्र कर रही है। एक जूता और मिला है। शाम छह बजे अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन बंद किया गया है। आज दोबारा से उसकी खोजबीन की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2023: मोबाइल फोन पर पहली बार फ्री में देख पाएंगे आईपीएल, पढ़िए पूरी जानकारी...
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *