Sports News: टी-20 टीम में नहीं खेल पाएंगे दिनेश कार्तिक?, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर का बड़ा बयान

खबर शेयर करें

Sports News: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का खेलना लगभग तय है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन इसी आधार पर होगा। अब बड़े नामों की वापसी के बाद दिनेश कार्तिक की जगह खतरे में दिखाई देने लगी है। फिलहाल वह टीम में बतौर फिनिशर खेल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम में जगह नहीं बनती।

चोपड़ा को लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत शीर्ष 6 में शामिल होंगे। उनका कहना है कि कार्तिक तभी टीम आ सकते हैं जब ऋषभ पंत को बाहर कर दिया जाए। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ” रोहित और राहुल, फिर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और चार गेंदबाज होंगे। आप दिनेश कार्तिक को कैसे खिलाएंगे?”

यह भी पढ़ें 👉  KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में Andre Russell ने मचाई तबाही, 20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

इससे ​​भी बड़ा सवाल यह होगा कि क्या दिनेश कार्तिक फिनिशर बने रहेंगे या ऋषभ पंत खेलेंगे और कार्तिक बाहर होंगे? आप सोच रहे होंगे कि मैं इस बारे में क्यों बात कर रहा हूं। मेरा सवाल है कि दिनेश कार्तिक एक फिनिशर के तौर पर खेले हैं। अगर आप उन्हें फिनिशर के रूप में खेलना चाहते हैं तो कौन बाहर जाएगा – रोहित, राहुल, विराट, स्काई, हार्दिक और छठे हैं पंत। क्या पंत और दिनेश कार्तिक एक साथ खेल सकते हैं? आपको इस टूर्नामेंट में पता चल जाएगा कि टीम क्या सोच रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2024: पहाड़ के अनुज रावत ने मचाया आइपीएल में धमाका, तुषार देशपांडे की बनाई रेल

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग की। वेस्टइंडीज दौर पर सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराई गई और पंत मिडिल ऑर्डर में खेले। राहुल की वापसी के सूर्यकुमार यादव का नंबर 4 पर खेलना तय है। ऐसे में पंत या कार्तिक में से किसी एक को चुनना होगा। अपने वीडियो में चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए चयन को लेकर सिरदर्द उजागर किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page