T20 World Cup :ऑस्ट्रेलिया से उर्वशी रौतेला ने शेयर की मांग भरी वाली तस्वीर, लोग बोले-‘ऋषभ पंत भैया कुछ तो रहम करो’…

खबर शेयर करें

T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया से लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की। आगे पढ़िये…

उर्वशी ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता!! सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे!!’ इसके बाद उन्होंने हॉर्ट एक्स्क्लमेशन वाली इमोजी भी पोस्ट की। आगे पढ़िये…

उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। किसी ने लिखा कि अभी ऋषभ पंत को छोड़ दो, टी20 विश्व कप के बाद आप दोनों की शादी करवा देंगे। किसी ने लिखा कि तो ऋषभ भैया बात शादी तक पहुंच गई। बधाई हो उर्वशी और ऋषभ भैया। आगे पढ़िये…

इंस्टाग्राम यूजर munna_bhaiya_771 ने लिखा, ‘पंत को छोड़ दो विश्व कप के लिए प्लीज। उसका ध्यान नहीं भटकाओ। विश्व कप के बाद हम शादी करवा देंगे।’ nimra_afzal36 ने लिखा, ‘उर्वशी आपको क्या हो गया?’ ritik_choubey_7415 ने लिखा, ‘ऋषभ पंत भैया कुछ तो रहम करो।’ rohanadhav ने लिखा, ‘ऋषभ पंत बस हुआ यार!! लौट आजा!’ ट्विटर यूजर

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *