T20 WC 2021: पहले ओवर में 4 गेंद पर 3 विकेट, इस गेंदबाज ने रचा इतिहास…

खबर शेयर करें

ICC टी20 विश्व कप के सुपर 12 के पहले मुकाबले के पहले ही ओवर में नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमन ने इतिहास रच दिया। इस गेंदबाज ने चार गेंद पर तीन विकेट चटकाते हुए टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकार्ड बना डाला। नामीबिया ने स्काटलैंड को इस गेंदबाज की धातक गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट से स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

इससे पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल मे नहीं हुआ था। 23 साल के इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक डाले। उनकी इस शानदार गेंदबाजी का नतीजा था कि शुरुआती झटकों से स्काटलैंड उबर ही नहीं पाई। 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर स्काटलैंड ने 109 रन बनाया। जवाब में 19.1 ओवर में नामीबिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- अमित का हत्यारा निकला नजदीकी रिश्तेदार, इस बात को लेकर था नाराज...

रुबेन ट्रंपलमन ने ओवर की पहली गेंद पर जार्ज मनसे को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर कैलम मैक्लाओड को विकेट के पीछे कैच करवाया। अगली ही गेंद पर रिची बेरिंग्टन को lbw कर वापस भेजा। हैट्रिक पर पहुंचे गेंदबाज को क्रेग वालेस ने रोका। आइसीसी ने इस ऐतिहासिक ओवर की तारीफ करते हुए इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया। इसे टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे कमाल ओवर बताया गया।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *