हल्द्वानी: डीपीएस में मची सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ की धूम, बच्चों ने मनमोहक नृत्य से मोहा मन…

Haldwani News: रामपुर रोड दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में अविश्वसनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, “आरंभ” की शुरुआत की। यह स्कूल के सभी छात्रों के लिए सबसे प्रतीक्षित दिन है। सुबह प्रधानाचार्या रंजना शाही, चेयरमैन हिमालयन एजुकेशन सोसाइटी भूमेश अग्रवाल, रीता अग्रवाल, वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, श्रेयल अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि कर्नल आलोक पांडे क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखंड द्वारा उद्घाटन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई l इसके बाद दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। आगे पढ़िए…
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा योग प्रस्तुति व ऋतु-अभिव्यक्ति के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति “दिल्ली पब्लिक स्कूल के सितारे” के साथ दी गई । वहीं कक्षा 5 के छात्रों द्वारा एक सुंदर कोरस प्रस्तुति ‘राइज एंड शाइन-ए डे इन स्कूल’ की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी दर्शकों ने एक अद्भुत दिन का अनुभव किया। बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने देश की सेवा (आर्मी ) में तत्पर रहने के लिए लड़कों के साथ- साथ लड़कियों को भी आगे आना चाहिए l इसकी शुरुआत विद्यालय से की जानी चाहिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए l कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन और प्रिंसिपल के संक्षिप्त भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की l












