हल्द्वानीः गोंगा कैटर्स में लिजिए अपनी मनपंसद व्यंजनों का स्वाद, जानिए क्या है यहां खास…
Haldwani News: अगर आप एमबी इंटर काॅलेज के मैदान में नुमाइस देखने जा रहे है जो एक बार गोंगा कैटर्स के वहां का स्वाद जरूर ले। जहां आपको चाइनीज व्यजनों समेत कई तरह के व्यंजन मिल जायेंगे। जी हां नुमाइस में गोंगा कैटर्स लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। लोग यहां के व्यंजनों को भरपूर स्वाद ले रहे है। आगे पढ़िए…
गोंगा कैटर्स के संचालन विकास ने बताया कि लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए उनके यहां हर तरह के व्यंजन तैयार किये जा रहे है। उनके यहां टिक्की, पानी के बतासे, मोमो, पाव भाजी, चीला,छोले भटूरे, वेज रोल, मनचूरियन, चाय,वेज फ्राइड राइस, वेज बर्गर, डोसा, चिल्ली पोटैटो के साथ ही खाने में दाल, चावल, रोटी, सब्जी और सलाद भी उपलब्ध है। अगर आप भी खाने के शौकीन है तो एक बार गोंगा कैटर्स का स्वाद जरूर ले।