Breaking News: शहर में FDA की छापेमारी, मॉल समेत दुकानों में मिला एक्सपायरी डेट का सामान
Haldwani News: आज एफडीए द्वारा खाद्य विभाग और ड्रग्स विभाग ने शहर के मॉलो और मेडिकल स्टोरों और जनरल स्टोरों में छापेमारी की। इस दौरान मुखानी स्थित मॉल में एक्सपायरी डेट का आटा, बिस्किट, आचार समेत कई खाद्य सामग्री को जब्त किया गया। वहीं कई दुकानों में एक्सपायरी मसाले एक्सपायरी बिस्किट एक्सपायरी दवाइयां समेत कई चीजे वर डेट की मिली।खाद्य पूर्ति अधिकारी कैलाश क्षमता ने बताया कि चीन भी दुकानों मालूम है काम्या मिली है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ड्रग्स इंपेलेटर मीनाक्षी बिष्ट, कैलाश चंद्र टम्टा, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।