World Cup 2023:भारतीय मूल के रचिन ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत, पिता ने राहुल और सचिन को मिलाकर रखा था नाम…
भारतीय मूल के है रचिन
23 साल के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने न्यूजीलैंड के लिए तीन टेस्ट, 11 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 73 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. वहीं 11 वनडे मैच में उनके नाम 312 रन और 13 विकेट है. 18 टी-20 मैच में उनके नाम 145 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी हासिल किया है. उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.