Vivo Y18i फोन भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये
Vivo Y18i को भारत में लॉन्च किया गया है। नया फोन Unisoc चिपसेट से लैस आता है। यह 4G स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है, जिसें HD+ डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा शामिल है। फोन को 5,000mAh की बैटरी पावर देती है। फोन को वीवो की इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन इसके लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चलिए Vivo Y18i की भारत में कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत में Vivo Y18i की कीमत
Vivo Y18i 7,999 रुपये की कीमत में Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस कीमत पर एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को पेश किया गया है। फोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके ऑफलाइन चैनलों के जरिए उपलब्ध होने की भी उम्मीद है
Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y18i Android 14-आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (1,612 × 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। फोन Unisoc T612 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ 4GB रैम को जोड़ा गया है। फोन में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। रैम को ऑनबोर्ड स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y18i के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसमें फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ब्लूटूथ 5.1, BeiDou, GLONASS, Galileo, OTG, FM Radio और USB 2.0 पोर्ट शामिल हैं।
धूल और छींटे से बचाव के लिए IP54-रेटेड बिल्ड मिलने का दावा भी किया गया है। Vivo Y18i में 5,000mAh की बैटरी है। चार्जिंग आउटपुट की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसका माप 163.05×75.58×8.39 mm और वजन 185 ग्राम है।