उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के अजय रावत बने करोड़पति, Dream 11 में जीते एक करोड़…
Dream 11 winner: उत्तराखंड के युवाओं में dream11 का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और dream11 से कई युवाओं की अब तक किस्मत बदल चुकी है आईपीएल लीग के सीजन में कई पहाड़ के युवा रातो रात करोड़पति बन गए हैं। इस बार किस्मत चमकी है। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के ग्राम कपड़िया निवासी अजय रावत की जिन्होंने और ₹39 लगाकर dream11 में टीम बनाई थी और वह आईपीएल में बेंगलुरु बनाम कोलकाता मैच ने उनकी किस्मत बदल दी।
Dream11 में टीम बनाकर उनकी टीम को सर्वाधिक 844.5 पॉइंट मिले और उन्होंने सीधे एक करोड़ की रकम जीती जैसे ही उन्हें यह खबर पता चली तो पूरे परिवार का खुशी से ठिकाना न रहा आज पड़ोस के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।₹39 की टीम में 1 करोड़ रुपए जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था।