शर्मनाक: ‘कुछ भी करो, लड़की ढूंढो’, शादी के लिए बेटे ने बरसाए लात-घूसे और तोड़ दी बुजुर्ग पिता की नाक…
Rajsthan newsराजस्थान के बांसवाड़ा में शादी के लिए परेशान एक युवक ने ऐसा ही किया है। उसने अपने बुजुर्ग पिता को लात-घूंसे मार-मार कर अधमरा कर दिया और नाक की हड्डी भी तोड़ दी। पिता की हालत इतनी बुरी हो गई कि उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आगे पढ़िए…
बुजुर्ग के घर में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गुजरात में नौकरी करता है और छोटा बेटा घर पर ही रहता है। उसने ही शादी के लिए पिता के साथ मार-पीट की है। यह मामला बांसवाड़ा जिले के अरथुना क्षेत्र के ओडवाड़ा गांव का है। यहां रहने वाले शंकर यादव के छोटे बेटे की उम्र 18 साल है और वह शादी को लेकर पिता से नाराज था। वह बार-बार पिता से शादी कराने की बात कर रहा था। इस बात पर वह इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने अपने पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी और ऐसी हालत कर दी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। आगे पढ़िए…
जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बाप-बेटा घर पर अकेले थे। इसी दौरान, बेटा शादी की जिद करने लगा और पिता से कहा कि मेरी शादी कराओ, कुछ भी करो, लड़की ढूंढो और मेरी शादी कराओ। ये सब बोलते हुए उसने बुरी तरह पिता की पिटाई कर दी और उन्हें लहूलुहान कर ड़ाला। बुजुर्ग के परिजन घर से बाहर थे। आस पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग को इस हालत में देखकर उनके परिजनों को सूचना दी। जब देर रात परिजन घर पहुंचे तो वह बुजुर्ग को अस्पताल ले गए। पत्नी ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज करवाया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय वह अपने मायके गई हुई थीं। घर पर पिता और बेटा ही थे। आगे पढ़िए…
बुजुर्ग की बहन ने कहा कि इस उम्र में उनका बुजुर्ग भाई कहां लड़की ढूंढेगा। उन्होंने बताया, “हरीश शराब पीकर मारपीट करता है और जल्दी शादी कराने को कहता है। पीने वाले को कौन अपनी लड़की देगा। उसने भाई के साथ मारपीट कर दी।” बुजुर्ग का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बेटे ने जिस तरह पिता पर लात-घूसे बरसाए हैं, उससे बुजुर्ग की नाक की हड्डी टूट गई है। उनकी नाक में 6 टांके भी लगाए गए हैं। उन्हें और भी गंभीर चोटें आई हैं।