Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर नहीं लग रहा है भद्रा, जानिये राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन की पूरी तिथि में भद्रा नहीं लग रहा है। भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। काल गणना के अनुसार इस बार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त को सुबह 5:34 बजे से 6:12 बजे तक लगेगा। राहु काल 22 अगस्त को शाम 5:14 से 6:49 बजे तक रहेगा। तब तक पूर्णिमा की तिथि लगभग समाप्त हो चुकी होगी। इस लिए इस साल पूरी पूर्णिमा तिथि पर बिना भय के राखी बांधी जा सकेगी।

रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा। खास बात यह कि रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा काल नहीं होगा यानि इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। बहनों को पूजा की थाली में चावल, रौली, राखी, दीपक आदि रखना चाहिए। इसके बाद बहन को भाई के अनामिका अंगुली से तिलक करना चाहिए। तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाएं। अक्षत अखंड शुभता को दर्शाते हैं। उसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए और उसके जीवन की मंगल कामना करनी चाहिए। कुछ जगहों पर भाई की सिक्के से नजर उतारने की भी परंपरा है।

तिथि, मुहूर्त और काल
- रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त 2021
- पूर्णिमा तिथि -21 अगस्त शाम 3.45 बजे से शुरू,शाम 5.58 बजे समापन
- शुभ मुहूर्त : सुबह 5.50 बजे से शाम 6.03 बजे तक
- राखी के लिए दोपहर का समय-1.44 बजे से 04.3 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.04 बजे से 12.58 बजे तक







लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज फॉलो करें
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें