iPhone Price Drop: iPhone 15 Pro और Max के घटे दाम, 6000 रुपये तक की बचत

खबर शेयर करें

iPhone Price Drop: एपल सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग सीरीज को लेकर ऑफिशियल तौर पर तो कुछ भी जानकारी नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले तमाम अपडेट आ चुके हैं। नई सीरीज के आने से पहले कंपनी के पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतों में कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद ग्राहकों की हजारों रुपये की बचत हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2025: Now this player will be the captain, not KL Rahul

आमतौर, पर जब एपल की नई सीरीज लॉन्च होती है तो पुराने वाले मॉडल्स की कीमतों में कमी आती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। ग्राहकों के पास iPhone 15 Pro, iPhone 15 और iPhone 14 को सस्ते में खरीदने का मौका है।

Ad

iPhone SE की कीमत

Phone 15 Pro मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा 6,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वेनिला iPhone 15 और 15 Plus वेरिएंट की कीमत में मामूली कटौती की गई है, जबकि iPhone 14 मॉडल भी देश में थोड़ा सस्ता है। ग्राहक iPhone SE पर भी 2000 रुपये की बचत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ऋषभ पंत की बहन की शादी में धौनी पहुंचे, कोहली, रोहित समेत कई स्टार होंगे शामिल

एपल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से कुछ महीने पहले भारत में iPhone की कीमतों में कटौती की है। कंपनी की आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च को लेकर पुख्ता अपडेट नहीं है, लेकिन हर बार कंपनी सितंबर में नए आईफोन मॉडल लॉन्च करती है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी नए मॉडल सितंबर माह में लॉन्च करेगी। 

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।