हल्द्वानी: राजपुरा श्मशान घाट के गेट पर इस हाल मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी



हल्द्वानी: मंगलवार सुबह एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह राजपुरा स्थित श्मशान घाट के गेट पर एक नवजात कन्या का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शमशान घाट के गेट के बाहर एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। जांच पड़ताल में शव कन्या का प्रतीत हुआ। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है । वही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है कि शव किसके द्वारा यहां फेंका गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शव को देर सुबह किसी के द्वारा लाकर यहां फेंका गया है। श्मशान घाट के बाहर नवजात शिशु का शव मिलने के बाद लोगों में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है।
पुलिस का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल नवजात के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।





