हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज ने युवाओं से कही ये बात

खबर शेयर करें

Haldwani News:नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज सर्वप्रथम युवा मोर्चा की बैठक में प्रतिभाग कर दिनभर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 गौला बैराज , वार्ड 51 पीलीकोठी, वार्ड 50 गली नंबर 7 एवं वार्ड 9 आनंदपुरी में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने पक्ष में वोट मांगे

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज दिन की ऊर्जा युवा मोर्चा के साथ भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में बैठक कर ली । उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उनमें जोश भरते हुए कहा निकाय चुनावों में युवाओं की भागीदारी लोकतंत्र को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । उन्होंने कहा युवा मतदाताओं की सक्रियता यह संकेत दे रही है कि नई पीढ़ी न केवल अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक है, बल्कि उनके समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभाना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने लगातार बढ़ती युवा मतदाताओं की संख्या को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी बढ़ती रुचि कहा । उन्होंने कहा शिक्षित और तकनीकी रूप से कुशल युवा मतदाता अपने क्षेत्रों में पारदर्शिता, डिजिटल समाधान और विकास के लिए नए दृष्टिकोण लेकर आ रहे हैं। युवा मतदाता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं। डिजिटल कैंपेनिंग और ऑनलाइन चर्चाओं ने युवाओं को अपने विचार साझा करने और समर्थन जुटाने का मंच दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शुभनाद संगीत विद्यालय में हुआ शास्त्रीय संगीत व उपशास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम

बैठक मैं मौजूद संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा युवा मतदाताओं ने पारंपरिक राजनीति से हटकर मुद्दों पर आधारित राजनीति को बढ़ावा दिया है। आपकी भागीदारी ने समाज में नए नेतृत्व और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया: सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर लोककलाकारों के सुरों में झूमी गेवाड़ घाटी

मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने युवाओं से उनकी राष्ट्रप्रथम की विचारधारा की मशाल जलाए रखने एवं ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध नेतृत्व चुनने का वादा लिया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत , जिला महामंत्री रंजन बर्गली, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज बिष्ट , प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा विपिन पांडे ,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक हरबोला समेत भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।