हल्द्वानीः अधिशासी अभियंता विशाल कुमार के बेटे ने 10वीं में पाये 90% अंक, परिवार में खुशी का माहौल…

Haldwani News: हल्द्वानी जल संस्थान में तैनात अधिशासी अभियंता विशाल कुमार के बेटे कुश सक्सेना ने सीबीएसई के 10वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता और परिवार को नाम रोशन किया है। विगत दिवस जारी हुए सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में निर्मला काॅवेंट के छात्र कुश ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहे ने 8वीं तक की पढ़ाई सेंट जोसफ नैनीताल से की। इसके बाद वह हल्द्वानी आये। उनकी माता रचना गृहणी है जबकि पिता विशाल कुमार जल संस्थान में अधिशासी अभियंता है। वर्तमान में वह तिकोनियां में निवास करते है। बेटे की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।





