उत्तराखंड: बारिश का कहर पहाड़ों को जाने वाले ये रूट हुए बंद, पुलिस ने जारी की सूचना…

खबर शेयर करें

Nainital News: उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह मार्ग बंद हो चुके है। वही एसएसपी नैनीताल प्रियदर्शिनी ने रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक पहाड़ों को जाने वाले वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। केवल अतिआवश्यक वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी।

इसके अलावा नैनीताल जिले को आने एवं जाने वाले वाहन/यात्रीगण सावधान/ध्यान रखें, लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरोध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम पुष्कर धामी ने पुलिस अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले जल्द होगी 1550 शेष पदों पर भर्ती...

1- रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
2- वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
3- खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
4- विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।
6- कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
7- विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
उपरोक्त मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रूके। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस के द्वारा आपको यथासमय से अवगत कराया जायेगा।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad
ashok kumar
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *