उत्तराखंड: रिलीज होते ही कुमाऊंनी गीत “शिबुवा लौंडा” ने मचाई धूम, आप भी सुनिए…

खबर शेयर करें

Kumaoni Song Shibuva Londa: गुरुवार को लोकगायिका हेमा आर्या का शिबुवा लौंडा गीत रिलीज हुआ। जिसके बाद यह गीत पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने कई रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिये। दर्शकों का भरपूर प्यार देखकर लोकगायिका हेमा आर्या गदगद हो उठी। बता दे कि हेमा आर्या उत्तराखंड की लोकगायकी में एक नई गायिका के तौर पर उभरकर सामने आयी है। उनकी सुरूली आवाज का हर कोई दीवाना है। एक बार फिर शिबुवा लौंडा गीत गाकर उन्होंने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है। अगर आपके अभी तक यह गीत नहीं सुना है तो एक बार बार जरूर सुनें।

CLICK LINK–

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 मार्च तक मौका…

लंबे समय से शिबुवा लौंडा के रिलीज होने को लेकर लोगों में उत्साह देखने लायक था। आज गीत के रिलीज होते ही लोगों ने इस गीत पर थिरकना शुरू कर दिया। लोकगायिका हेमा आर्या का यह गीत उनके यू-टयूब चैनल हेमा आर्या से रिलीज हुआ जबकि इस गीत को पत्रकार जीवन राज ने लिखा है, गीत को सागर शर्मा ने अपने संगीत से सजाया है। पहाड़ प्रभात न्यूज इस गीत का डिजिटल मीडिया पार्टनर के तौर पर शामिल है जो समय-समय पहाड़ की संस्कृति को लेकर खबरें प्रसारित करने का काम करता है। इस गीत ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। यह गीत पहली बार लोकगायिका हेमा आर्या ने चैनल से रिलीज हुआ है। बचपन से ही कुमाऊंनी गीत गाने के शौक ने आज हेमा आर्या को लोगों के दिलों में बसा दिया है।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *