उत्तराखंड: बच्चों से भरी स्कूली बस में लगी आग, ऐसे बची बच्चों की जान…

खबर शेयर करें

Chamoli News: एसपी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी मीटिंग खत्म होने के बाद कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में हल्दापानी गोपेश्वर के पास क्राइस्ट एकेडमी की बस जो बच्चों को लेकर जा रही थी, उसमें अचानक आग लग गयी। कुछ ही सेकंडो में गाडी में धुंआ ही धुंआ हो गया। इस दौरान बच्चे चीखने-पुकारने लगे। जिसपर तत्काल एसपी द्वारा अपना वाहन रुकवाकर स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों का रेस्क्यू कर वाहन से सकुशल बाहर निकाला। सकुशल बाहर आकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके से वाहन चालक को थाने ले जा गया है। वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर थाने बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजस्थान के शादीशुदा प्रेमी और अल्मोड़ा की प्रेमिका के बीच मारपीट, होटल में पहुंची पुलिस

एसपी चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत स्कूल बसों की चैकिंग कर उसमें मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी जांच की जाएगी, ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी ढिलाई अथवा छूट नहीं दी जाएगी। निर्धारित नियमों की उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस चालकों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।