उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अल्मोड़ा में आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिरी, छह परिवारों ने भागकर बचाई जान

खबर शेयर करें

Almora News: कुमाऊं में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। ऐसे में पहले ही कई जिलों में स्कूल बंद है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। खासकर कुमाऊं में बारिश से आफत मचाई है। खबर अल्मोड़ा से जहां पुराने कलेक्ट्रेट के पास बने कर्मचारियों के आवासीय भवन के आगे की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरते हुए मकानों में रहने वाले लोग चिल्लाते हुए अपने कमरों से भाग निकले। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सभी प्रभावितों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित किया गया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-प्रदेश में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट, भाजपा ने जारी कि चुनाव प्रभारियों की लिस्ट

आज अल्मोडा़ के मुख्यालय के बींचोबीच पुराने कलेक्ट्रेट के पास कर्मचारियों के लिए बने आवासीय भवन के आगे का हिस्सा ढह गया। इन मकानों में कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते है। सुरक्षा दीवार के साथ उनका आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई। यहां रह रहे छह परिवार अपने बच्चों के साथ घर से बाहर भाग निकले। कुछ परिवार आजकल अपने गांव गए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  RSS सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने जताई चिंता, बोले कम से कम तीन बच्चे करें पैदा

जैसे ही ये घटना हुई मौेके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। संयोग से मकान नहीं गिरा। लेकिन जिस तरह बारिश आ रही है खतरा बना हुआ है। घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नुकसान का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-बच्चों की शैक्षिक भ्रमण के लिए जारी हुई SOP, स्कूलों व अधिकारियों को किया अलर्ट

इसके बाद प्रभावित तीन परिवार अशोका होटल में, दो परिवार पवन होटल और एक परिवार को हिम टावर में शिफ्ट किया गया। तहसीलदार अल्मोड़ा कुलदीप पांडे ने बताया कि नुकसान का जायजा ले लिया है। सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।