उत्तराखंड: वन विभाग ने जीते 39 पदक, अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में जमाई धाक…

खबर शेयर करें

Haldwani News: 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से 14 मार्च के बीच हरियाणा के पंचकुला में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से 2700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया , जिसमें से 39 प्रतिभागियों द्वारा पदक प्राप्त किए गए।

छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी उत्तराखण्ड वन विभाग को अखिल भारतीय रेंकिंग में छठा ( 6th ) स्थान प्राप्त हुआ , जो विगत प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है। 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम कर्नाटक को द्वितीय , केरल को तृतीय , मध्य प्रदेश को चतुर्थ , तमिलनाडू को पाँचवा तथा उत्तराखण्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः 12 हजार से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हुआ करार, लंदन से यूके लौटे सीएम धामी…

पदक तालिका के अनुसार उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 स्वर्ण , 16 रजत एवं 18 कांस्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए । इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ , जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए गए मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 03 स्वर्ण ( जिसमें 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन सिंगल , 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन डबल तथा 01 बैडमिण्टन युगल ओपन सम्मिलित हैं ) जीते हैं । वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखण्ड आर के सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड विनोद कुमार द्वारा टीम उत्तराखण्ड को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *