उत्तराखंडः दीदी-बैणियों ने बांधा सीएम धामी को रक्षा सूत्र, बड़ों ने दिया आशीष

खबर शेयर करें

Champawat News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बनबसा, चम्पावत में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची दीदी- बैणियों ने स्नेह रूपी रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें अपना आशीष प्रदान किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने समस्त मातृशक्ति का हृदय से आभार एवं अभिनंदन किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हमारी मातृशक्ति अहम भूमिका निभा रही हैं और हमारी सरकार भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में माताओं और बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शक्ति स्वरूपा माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने हेतु बनबसा में एक बड़ा आश्रय स्थल बनाने की योजना है, इसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।