उत्तराखंडः (गजब का चोर)- उत्तराखंड में चोरी कर माल बेच आता था कोलकाता..

खबर शेयर करें

Rishikesh Crime News: विगत कुछ सालों से उत्तराखंड में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। अब बाहरी राज्यों से आकर लोगों ने उत्तराखंड मंे घरों को निशाना बना दिया है। ऋषिकेश में पुलिस ने एक चोर को दबोचा उसके पास से माल भी बरामद किया। वह इससे पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। आगे पढ़िये…

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत 15 अगस्त को ऋषिकेश में संजय बालियान पुत्र मेहर सिंह निवासी बसंत कालोनी श्यामपुर ऋषिकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बंद मकान में अज्ञात चोर नकदी, एक मोबाइल फोन एवं जेवरात चोरी कर ले गया है। वहीं विगत तीन अक्टूबर को कोतवाली में एस नारायण निवासी गली नंबर 10 देवेंद्र बिहार गुमानीवाला ऋषिकेश ने तहरीर देकर अवगत कराया कि 24 सितंबर को उनके घर में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया गया हैं लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य माध्यमों से जानकारी में आया कि यह सभी घटनाएं एक ही युवक सूरज कुमार वर्मा ने की हैं। शुक्रवार को एक बंद मकान से सूरज कुमार वर्मा को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में सूरज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

आरोपी ने बताया गया कि 13 अगस्त की रात को बसंत कालोनी श्यामपुर में बंद मकान का ताला तोड़कर कुछ ज्वेलरी एक मोबाइल फोन चुराया गया था। 14 अगस्त को वह ऋषिकेश से कोलकाता के लिए निकल गया था। कुछ ज्वेलरी उसने कोलकाता में चलते फिरते लोग को बेच दी। चोरी का जो सामान बचा था उसे बेचने की फिराक में था। वहीं कोलकाता से वापस आने के बाद 23 सितंबर को उसने श्यामपुर गुमानीवाला में एक घर में चोरी का प्रयास किया गया लेकिन घर वाले जाग गये। सूरज के खिलाफ चोरी के छह मामले दर्ज हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।