उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- होली पर नदी में नहाने गया युवक डूबा, हुआ लापता…

Roorki News: होली के त्योहार में हादसों की खबरें आ रही है। कई जगहों पर एक्सिडेंट की खबरें है तो वही खबर रूड़की से जहां होली के बाद नहाने गया एक युवक नदी में डूब गया। फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और परिजन दोनों उसकी तलाश कर रहे है। आगे पढ़िये…
जानकारी के अनुसार रुड़की के शेखपुरी निवासी 28 साल का रजत अपने एक दोस्त के साथ नगर निगम पुल के पास गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय वह गंगनहर के बीच में पहुंच गया तभी अचानक डूबने लगा और थोड़ी देर में लापता हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे है।









