उत्तराखंडः बाबा के दर्शनों को पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Dehradun News: चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी हैं। जहां हजारों लोग भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकलीं है। हाल ही में उन्होंने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे और अब बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
रविवार को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटी समीषा के साथ नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा- विश्वास, प्रेम और तीन पीढ़ियों के एकजुट होने की यात्रा। चार धामों में से किसी एक की तीर्थयात्रा के साथ बकेट लिस्ट की जांच करना। इस आध्यात्मिक आनंद में चमत्कार प्रचुर मात्रा में हैं।
अभिनेत्री को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। इससे पहले बड़े पर्दे पर उनकी मूवी ‘सुखी’ रिलीज हुई थी, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा अब जल्द साउथ फिल्म KD में नजर आने वाली हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है।