सोमेश्वर: कौसानी में वन अग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम के लिए दिया प्रशिक्षण

खबर शेयर करें

Someshwar News: हंस फाउंडेशन द्वारा वना अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत फायर फाइटर्स को सोमेश्वर रेंज के क्रू स्टेशन कौसानी में वन अग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण का संचालन कर ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल ने हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए फायर फाइटरों को दुर्घटना बीमा की जानकारी दी ।

वन विभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह रावत ने आग की घटनाओं के कारण और रोकथाम की जानकारी देते हुए वन प्रबंधन के लिए वन पंचायत नियमावली 2005 संसोधन 2012 व 2024 के संसोधन के बारे मे बताते हुए वन प्रबंधन हेतु वन सरपंचो के अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही व्यवहारिक अनुभवों को बताते हुए समुदाय और विभागीय सहयोग से काफी हद तक आग की घटनाओं को रोकने में विभाग को भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आकांशा और नर्सिंग अधिकारी हिमांशु गैरोला के द्वारा फायर फाइटरो को वना अग्नि नियंत्रण के समय प्राथमिक उपचार, वना अग्नि के समय में प्राथमिकता से पीड़ित को सुरक्षित फर्स्ट ट्रेड की जानकारी देते हुए रक्त संचार, सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी। और व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया गया। साथ ही ततैया के बढ़ते घटनाओं के बारे में बताते हुए प्राथमिक उपचार और सुरक्षा के बारे मे बताया।
वन बीट अधिकारी रवि भंडारी और राजू बिष्ट ने के प्रकार और आग लगने के घाटको के बारे मे बताते हुए आग बुझाने के तरीको के बारे मे जानकारी दी। कहा की जल,जंगल,जमीन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और पिछले वर्ष फायर सीजन में हुयी घटनाओ मे लोगों के द्वारा किये गये सहयोग के बारे मे बताते हुए फायर फाइटरो की सरहना की और आगे को भी सहयोग के लिए आग्रह किया। वन विभाग के वन बीट अधिकारी रवि भंडारी ने फायर लाइन बनाने और फायर लाइन बनाते समय रखने वाली सावधानियों के बारे मे बताते हुए उपयोग होने वाले उपकारणों की जानकारी दी।
वनाग्नि को रोकने पर समुदाय की भूमिका पर चर्चा करते हुए कई फायर फाइटरो ने अपने विचार
प्रशिक्षण मे फायर फाइटर, वन सरपंच चंद्रशेखर लोहनी, बसंत कैडा, आनंद सिंह,राजेंद्र राम, कैलाश, भावना, कमल सिंह, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।