हल्द्वानी: अनुराग अकादमी में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Haldwani News: पीली कोठी रोड नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चे कृष्ण और राधा की पोशाक में विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में बच्चों ने श्री कृष्ण एवं राधा की लीलाओं का मंचन किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रकृति माता ने बच्चों के लिए श्री कृष्ण के जन्म से संबंधित कथाओं का वाचन किया तथा उन्हें श्री कृष्ण के जन्म की प्रासंगिकता भी समझाई। बच्चों ने मोर पंख से मुखोटे बनाकर अपनी कला का भी प्रदर्शन किया । नृत्य गीत एवं संगीत से वातावरण श्री कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत हो गया। अंत में बच्चों ने मटकी फोड़ एवं रासलीला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के संचालन में शिक्षिकाएं भावना जोशी एवं मधुबाला का विशेष योगदान रहा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए डायरेक्टर एके माथुर ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।