हल्द्वानी: जेसीबी लेकर बनभूलपुरा अतिक्रमण हटाने पहुंचे मेयर गजराज, की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: मेयर गजराज बिष्ट ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में नगर निगम की टीम के साथ अभियान चलाया। यहां नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाई गई थी, जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मैदान में लगेगा घाम, इन पहाड़ी जिलों में आज बरसेगी बारिश

मेयर ने की स्वच्छता बनाए रखने की अपील

मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और स्थानीय लोगों से नालियों पर अतिक्रमण न करने की अपील की। मेयर ने कहा, “यह शहर आप सभी का है, इसे स्वच्छ रखना आपकी जिम्मेदारी है। यदि शहर स्वच्छ रहेगा, तो सभी स्वस्थ रहेंगे।”

Ad

नालियों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मेयर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी नालियों के ऊपर अतिक्रमण पाया गया, तो नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने लोगों से नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसओ नीरज भाकुनी, नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।