हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

Haldwani News: चांदनी चौक स्थित गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल, बल्यूटिया पंचायत घर में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंखों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच और परामर्श दिया गया।
शिविर में काला मोतिया, मोतिया बिंद, कॉर्निया से जुड़ी समस्याएं, आंखों का तिरछापन और लेंस से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लाभ उठाया।

निःशुल्क शिविर में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उनके उपचार के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और जागरूकता फैलाना है।स्थानीय निवासियों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे बेहद लाभकारी बताया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया।