Happpy Holi: होली के रंगों में घुलेगी गुजिया की मिठास, ऐसे घर पर बनाये गुजियां

खबर शेयर करें

Gujiya Recipe on Holi 2024: होली का त्योहार बिना गुजिया के अधूरा लगता है. होली पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन एक चीज जो होली पर ज्यादातर सभी के घरों में बनती है वो हैं गुजिया. मावा वाली घर की गुजिया खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. मार्केट में चाशनी में पकी हुई गुजिया मिलती हैं जो खाने में बहुत मीठी होती हैं. आज हम आपको गुजिया की जो रेसिपी बता रहे हैं उन्हें आप खाते ही रह जाएंगे. इन्हें आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. त्योहार पर कई बार मिलावटी मिठाई मिलती है. ऐसे में आप घर पर आसानी से गुजिया तैयार कर सकते हैं. आज हम आपको मावा वाली एकदम स्वादिष्ट गुजिया बनाना बता रहे हैं. जानते हैं रेसिपी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अब कर्मचारियों और अधिकारियों को टाइम पर आना होगा ऑफिस, पढ़ लिजिए खबर…

होली का त्योहार रंगों का त्योहार है और इस त्योहार को मिठाइयों के बिना मनाना अधूरा है। होली पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन एक चीज जो होली पर ज्यादातर सभी के घरों में बनती है वो हैं गुजिया। मावा वाली घर की गुजिया खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं। मार्केट में चाशनी में पकी हुई गुजिया मिलती हैं जो खाने में बहुत मीठी होती हैं। आज हम आपको गुजिया की जो रेसिपी बता रहे हैं उन्हें आप खाते ही रह जाएंगे। इन्हें आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। त्योहार पर कई बार मिलावटी मिठाई मिलती है। ऐसे में आप घर पर आसानी से गुजिया तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको मावा वाली एकदम स्वादिष्ट गुजिया बनाना बता रहे हैं। जानते हैं रेसिपी।

Ad

सामग्री

मैदा – 2 कप
सूजी – 1/2 कप
घी – 1/2 कप
पानी – आवश्यकतानुसार
मावा – 250 ग्राम
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
किशमिश – 20 ग्राम
काजू – 20 ग्राम
बादाम – 20 ग्राम
पिस्ता – 20 ग्राम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

विधि

  • सबसे पहले मावा को कढ़ाही में सुनहरा होने तक भू लें. सुनहरा होने के बाद इसे कढ़ाही से उतार लें और ठंडा होने दें.
  • मावा ठंडा होने के बाद इसमें चीनी, काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर मिला लें.
  • इसके बाद एक बर्तन मैदा डालें और इसमें 5 छोटी चम्मच घी डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें और इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  • अब इसे गोल आकार में बेलें. इसे गुझिया मेकर में रखकर इसमें थोड़ा मावा का मिश्रण डाल दें.
  • फिर गुजिया के सांचे को अच्छी तरह से दबाएं. सांचे को बंद करते समय इसके चारों ओर पानी भी लगा सकते हैं.
  • गुजिया तलने के लिए कढ़ाही में घी गर्म करें.
  • घी गर्म होने पर धीमी आंच पर 2-3 गुजिया डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें.
  • इस तरह से गुजिया तैयार हो जाएगी.
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा हर गांव, पहाड़ में BSNL ने लगाए 48 टावर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।