हल्द्वानी: दीक्षांत में 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ, 150 खिलाड़ी चलेंगे चाल…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज 2023 को दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल आरटीओ रोड में दो दिवसीय 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर 11 ओपन और सीनियर ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता, देवभूमि चैस एसोसिएशन के तत्वाधान में शुभारम्भ हुआ। प्रदेशभर से आए लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष समित टिक्कू ने प्रतिभागियों को शतरंज के चौसठ खानों और मोहरों के बारे में बताया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप ही प्रतिभागियों में से आने वाले समय में शतरंज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आन्तरिक मार्गों को 15 दिसम्बर तक ठीक करें नगर निगमः धामी

आज खेले गए मैचों में अंडर 11 बालिका वर्ग में चितराक्षी आर्या ने अद्विका साहू को हराकर 2 अंक, कृतिका खाती ने आरुषि को हराकर 2 अंक प्राप्त किए।
अंडर 11 बालक वर्ग में अभिमन्यु सिंथल ने अनजन त्रिपाठी को हराकर 3 अंक अर्जित किए। दिव्यांश मटियाली ने समयक बिष्ट को हराकर 3 अंक अर्जित किए। वहीं सीनियर ओपन कैटेगरी में सार्थक रावत ने राकेश खुगसाल को हराकर 2 अंक अर्जित किए, शेराली पटनायक ने अरनव सिंह को हराकर 2 अंक अर्जित किए। प्रत्युष फुलारा ने सूर्यांश कुगसाल को हराकर दो अंक अर्जित किए।आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

कार्यक्रम में संजीव चौधरी महासचिव उत्तराखण्ड शतरंज संघ व कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपक पांडे उप प्रधानाचार्या अंजू शर्मा, चीफ आर्बिटर मृतियुंजय सिंह, आर्बिटर राजेंद्र सिंह राणा, पवन सिंह, किशन तिवारी, नीरज शाह आदि रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।