हल्द्वानी: दीक्षांत में 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ, 150 खिलाड़ी चलेंगे चाल…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज 2023 को दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल आरटीओ रोड में दो दिवसीय 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर 11 ओपन और सीनियर ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता, देवभूमि चैस एसोसिएशन के तत्वाधान में शुभारम्भ हुआ। प्रदेशभर से आए लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष समित टिक्कू ने प्रतिभागियों को शतरंज के चौसठ खानों और मोहरों के बारे में बताया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप ही प्रतिभागियों में से आने वाले समय में शतरंज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। आगे पढ़िए

आज खेले गए मैचों में अंडर 11 बालिका वर्ग में चितराक्षी आर्या ने अद्विका साहू को हराकर 2 अंक, कृतिका खाती ने आरुषि को हराकर 2 अंक प्राप्त किए।
अंडर 11 बालक वर्ग में अभिमन्यु सिंथल ने अनजन त्रिपाठी को हराकर 3 अंक अर्जित किए। दिव्यांश मटियाली ने समयक बिष्ट को हराकर 3 अंक अर्जित किए। वहीं सीनियर ओपन कैटेगरी में सार्थक रावत ने राकेश खुगसाल को हराकर 2 अंक अर्जित किए, शेराली पटनायक ने अरनव सिंह को हराकर 2 अंक अर्जित किए। प्रत्युष फुलारा ने सूर्यांश कुगसाल को हराकर दो अंक अर्जित किए।आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः फिल्म भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में नजर आयेंगे नैनीताल के यज्ञ, टीजर हुआ जारी…

कार्यक्रम में संजीव चौधरी महासचिव उत्तराखण्ड शतरंज संघ व कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपक पांडे उप प्रधानाचार्या अंजू शर्मा, चीफ आर्बिटर मृतियुंजय सिंह, आर्बिटर राजेंद्र सिंह राणा, पवन सिंह, किशन तिवारी, नीरज शाह आदि रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *