हल्द्वानी: आईफोन के चक्कर में फंस गए पंडित जी, olx पर ठगों ने ऐसे लगा दिया चूना…

खबर शेयर करें

Haldwani News: साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अब ताजा प्रकरण हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक युवक आज सुबह कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर आईफोन का ऐड देखा, जिसके बाद उसने फोन का आर्डर कर दिया, लेकिन जब फोन घर पर पहुंचा तो वह आईफोन न होकर केवल डमी पीस था जो साधारण रूप से चल रहा है। इसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। आगे पढ़िए...

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

आइए जानते है पूरा मामला क्या है। हुआ यूं कि आज सुबह एक युवक कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर iPhone 12 Max Pro का ऑर्डर किया। जिसकी कीमत मात्र ₹15000 थी। उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर जब कॉल की तो वहां से एक युवती बोली कि यह उनके यहां ऑफर चल रहा है। यह थोड़े समय चले हुए मोबाइल होते हैं। जिन्हें हम ऑफर के तहत बेचते हैं। जिसके बाद युवक ने युवती की बातों में आकर मोबाइल फोन का ऑर्डर कर दिया जब एक सप्ताह बाद फोन युवक के घर पहुंचा तो आईफोन के डब्बे में केवल डमी फोन निकला जो साधारण था जिसके बाद युवक को अपनी ठगी का अहसास है। इसके बाद युवक ने उस युवती के मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन युवती का मोबाइल नंबर बंद आया।थक हार कर युवक कोतवाली पहुंचा, जहां उसने अपने साथ हुई ठगी की घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस ने चेक किया तो आईफोन की कीमत ₹120000 है जबकि रूपये 15000 में खरीदने पर युवक उसके जाल में फंस गया। युवक ने बताया कि वह पंडितताई का काम करता है। बड़ी मुश्किल से उसने ₹15000 एकत्र किए थे, लेकिन ठगों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।