हल्द्वानी: जीतपुर नेगी में सड़क पर फिसला स्कूटी सवार, दांत टूटे…

खबर शेयर करें

Haldwani News:सड़क हादसो की लगातार खबरें आती रहती है। आज सुबह रामपुर रोड जीतपुर नेगी में एक स्कूटी सवार सड़क पर फिसल गया। इस दौरान उसके दांत टूट गए जबकि पीछे बैठे युवक के कपड़े फट गए और उसके पैरों में चोट आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया। पास ही मेडिकल पर ले जाकर मरहम पट्टी कराई।

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड जीतपुर नेगी में सुबह एक स्कूटी सवार किसी परिचित से मिलने आया था। जैसे ही वह एक गली में घुसा तो सड़क नहीं होने के चले कच्चे रास्ते में पत्थरों पर उसकी स्कूटी रपट गई। हादसे पर दोनों जमीन पर गिर पड़े। स्कूटी चला रहे युवक के आगे के दांत टूट गए और मुंह छिल गया जबकि पीछे बैठे युवक के पैसे में चोट आई और उसके कपड़े फट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और पास एक मेडिकल स्टोर पर लेकर उनकी मरहम पट्टी करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में गली पानी से भर जा रही है। वही पत्थर होने से आए दिन वाहन सवार रपट रहे है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *