हल्द्वानी: AVS MOTORS का नवरात्रि स्पेशल ऑफर, पाये हर स्कूटी की खरीद पर कैश बैक, छूट व बंपर उपहार…
HALDWANI NEWS: नवरात्र के शुभअवसर पर एवीएस मोटर्स लेकर आया है नवरात्रि स्पेशल ऑफर। जिसमें हर यामाहा स्कूटी की खरीद पर आपको शानदार ऑफर दिया जा रहा है। रामपुर रोड स्थित एवीएस मोटर्स में यामाहा स्कूटी के कई नये मॉडल उपलब्ध है। एवीएस शोरूम के अनुसार नवरात्रि में हर बाइक व स्कूटी की खरीद पर 4000 रूपये तक का कैश बैक दिया जा रहा है। साथ ही हर स्कूटर पर 2000 तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा यामाहा बाइक की खरीद पर निश्चिित उपहार दिया जा रहा है।
2999 रूपये का निश्चित उपहार
ग्राहकों की विशेष मांग पर एवीएस शोरूम में कई नये मॉडल उपलब्ध है। हर स्कूटी की खरीद पर 4000 रूपये का कैश बैक, 2000 रूपये की छूट के अलावा एक स्कैच कार्ड भी दिया जा रहा है जिसमें आपको मिलेंगा 2999 रूपये का निश्चित उपहार। स्कूटी खरीदने पर एक लाख तक का बंपर प्राइज दिया जा रहा है।
फाईनेंस सुविधा भी उपलब्ध
इसके अलावा शोरूम में मिनिमम डाउन पेमेंट के साथ फाईनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। अगर आपने नवरात्रि पर नये वाहन खरीदने का प्लान बनाया है तो आपके लिए यामाहा की गाडिय़ां सबसे बेस्ट हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप एवीएस शोरूम के 8958100041/45/46/47/48 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है।