हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया 89.66 लाख की योजनाओं का लोकार्पण….

खबर शेयर करें

Haldwani News: जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 61.05 लाख की दो योजनाओं सहित 28.61 लाख की विधायक निधि से पूर्ण दो योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया। आज वार्ड 50 अंतर्गत सद्भावना कॉलोनी में 36.42 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग, वार्ड 50 अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 6 में 24.63 लाख से संपर्क मार्ग, वार्ड 8 अन्तर्गत नवाबी रोड क्षेत्र में मार्ग व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 49 अंतर्गत अम्बा विहार, तल्ली बमौरी लालडाँठ और तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में 12.31 लाख की लागत से मार्ग व नाली निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। हल्द्वानी में विकास कार्य रुकने ना पाये उसके लिए विधायक निधि का सत प्रतिशत सदुपयोग किया जा रहा है जो कि काफी कम है।
आम जनमानस के सुगम आवागमन के लिए हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट जारी करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी का मंत्रिमंडल की किया इस अंदाज में स्वागत…

इस मौके पर लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश मेहता, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद विनोद दानी, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, हुकुम सिंह कुँवर, खीम सिंह चौहान, महेंद्र आर्य, विनय भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, हल्द्वानी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, दीप पाठक, गिरीश पांडे, संदीप भैसोड़ा, नितिन भट्ट, राहुल मठपाल, आशीष कुढाई, राजेश पांडे, विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, कमला तिवाड़ी, लता पांडे, मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता एके. सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *