हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया 56 लाख लागत की योजनाओं का लोकार्पण…
Haldwani News: आज जिला खनिज फाउंडेशन एवं विधायक निधि से तीन योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया। हल्द्वानी विधानसभा में वार्ड-10 और वार्ड-50 में 56 लाख की लागत से तीन सीसी मार्गो का लोकार्पण किया गया।
इससे पहले वार्ड-10 के नवाबी रोड खोलिया कंपाउंड और कलावती कॉलोनी में सी सी संपर्क मार्ग तथा वार्ड-50 मे गणेश विहार फेज 2 में सीसी मार्ग का लोकार्पण किया गया। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि विकास की देवी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास जारी है। आम जनमानस के सुगम आवागमन के लिए हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में विधायक निधि से जितना संभव हो, लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद अनुराधा नेगी, पार्षद नीमा भट्ट, जगमोहन चिलवाल, तारा चंद्र गुरुरानी, एनबी. गुणवंत, हरेंद्र बोरा, डी.के. पंत, नेत्र बल्लभ जोशी, खीम सिंह चौहान, अजय साह, हेम जोशी, महेन्द्र कुमार, सौरभ भट्ट, संदीप भैसोड़ा, हृदयेश शर्मा, देवेंद्र नेगी, सुदर्शन परमार, योगेश कांडपाल, गोपाल गंगोला आदि मौजूद रहे।