हल्द्वानीः बुलेट पर पटाखा व प्रेशर हार्न लगाया तो खैर नहीं, पुलिस ने 350 पर की बड़ी कार्यवाही
Haldwani News: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पर पटाखा बुलेट एवं प्रेशर हार्न पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 350 वाहनों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, 18 वाहन सीज, 274 वाहनों से साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न उतरवाये। साथ ही चेतावनी दी कि सड़कों पर मॉडिफाई व रेट्रो साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कर वाहन दौड़ा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यातायात नियमों का पालन करें।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में मोडिफाइ व रेट्रो साइलेंसरों, तेज पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों एवं प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान’ चलाते हुए कार्यवाही सभी थाना व यातायात एवं सीपीयू को निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद 01 जुलाई से 07 जुलाई तक विशेष अभियान में पटाखे जैसी आवाज निकालने व आग उगलने वाले साइलेंसरों एवं प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही’ करते हुए ’चौपहिया व दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की है। पुलिस ने कुल 350 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही’ की गयी है। जिसमें मोडिफाईड, रेट्रो साईलेन्सर में चालान 89 का चालान, 08 मोटर साइकिल सीज और 66 मोडिफाईड, रेट्रो साईलेन्सर उतारे गये। वहीं
प्रेशर हॉर्न में 261 का चालान, 10 वाहन सीज किये गये।