हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- कौशल विकास योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार, सुराज सेवा दल ने की सीबीआई जांच की मांग

खबर शेयर करें

Haldwani News:आज सुराज सेवा दल के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कौशल विकास योजना में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले पाँच वर्षों में कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न विभागों — कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, उत्तराखंड, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA-CALC), पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग, तथा जनजाति कल्याण विभाग — ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के नाम पर संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग 1000 करोड़ रुपये की धनराशि का दुरुपयोग किया है। यह राशि बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करने के लिए थी, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार हुआ, जिससे लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ और प्रदेश की छवि को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

सुराज सेवा दल ने मांग की है कि मुख्यमंत्री इस मामले का तत्काल संज्ञान लें और सीबीआई जांच कराकर दोषी संस्थाओं और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, भ्रष्टाचार में शामिल संस्थाओं से धनराशि की वसूली सुनिश्चित की जाए। यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो सुराज सेवा दल बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान सुराज सेवा दल के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष नैनीताल डी.के. भट्ट, सुनीता भट्ट, कीर्ति दुमका, बलबीर सिंह, शंकर जोशी, पंकज चौहान, विनोद पाठक, कमल आर्य, प्रशांत सनवाल, योगेश भास्कर, सी.एस. विश्ट, एस. कन्याल, मान सिंह बुवर, पी.एस. परगाई, बहादुर सिंह नेगी, अमित चौहान, दीपक जोशी, नवीन पंत, अमरेंद्र सिंह और विजय दीपक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।