हल्द्वानी: काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर भिड़े ऑटो-पिकप, रूह कंपा देने वाला हादसा

शुक्रवार को काठगोदाम- हैड़ाखान मार्ग पर एक ऑटो और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई । हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑटो चालक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार 2 लोग अब भी गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी देते हुए काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पटवारी क्षेत्र का है लेकिन काठगोदाम पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । उन्होंने बताया कि ऑटो हैड़ाखान से काठगोदाम को आ रहा था जबकि पिकअप वाहन काठगोदाम से हैड़ाखान जा रही थी । हादसे का कारण पहाड़ में सड़क के तीव्र मोड़ में ढाल होने के कारण दोनों वाहनों की भिडंत है ।












