हल्द्वानीः कल पहाड़ से आने व जाने वाले वाहनों के लिए बदला रूट, हल्द्वानी आने वालों के लिए जरूरी खबर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: कल एमबीपीजी कालेज में आयोजित होने वाले  छात्रसंघ चुनाव 2023 हेतु हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था, रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी:–

 ★ तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया / भोटियापडाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड़ के दाहिने भाग से होकर जायेंगे व काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन सीधे अपनी लाइन में चलते रहेंगे (काठगोदाम से तिकोनिया की ओर आने वाले वाहन व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाहन तिकोनिया से महारानी होटल तक एक ही रोड में चलेंगे) व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाले कुछ वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा से पानी की टंकी / दोनहरिया होते हुए जायेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने किया रैली का आह्वान, कल 9.30 बजे से बंद रहेंगी दुकानें

★नैनीताल, भीमताल रोड की ओर से आने वाली समस्त बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौलापार गौलापुल से ताज चौराहा से रोडवेज बस स्टेशन से होकर जायेंगी।

★नैनीताल व भीमताल की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / निजी बसें, केमू स्टेशन से होते हुए ताज चौराहा से गौलापार बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए जायेंगी।

★समस्त भारी वाहन छात्रसंघ चुनाव व मतगणना के दौरान प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। छात्र संघ चुनाव व मतगणना समाप्ति से पूर्व समस्त भारी वाहन बाईपास मार्गो का प्रयोग करेंगे।

★महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान कालाढूंगी रोड की ओर से जाने वाले समस्त छोटे चौपहिया व दोपहिया वाहन कलावती तिराहा (नबावी रोड) से भट्ट कॉलोनी (मुखानी पनचक्की रोड) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-कूड़े के ढेर ने खोली पोल, नगर निगम ने वाटिका, सेलिब्रेशन बैंक्वेट हाल और वुडपैकर रेस्टोरेंट पर ठोका जुर्माना

★दो नहरिया तिराहा की ओर से आने वाले समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहन पानी की टंकी से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

पार्किंग व्यवस्था-

★ छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के सरकारी वाहन व निजी वाहन एम0बी0 इण्टर कॉलेज के सामने एजूकेशनल ट्रस्ट ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।

★ महिला डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के सरकारी वाहन व निजी वाहन महिला डिग्री कॉलेज के बाई ओर रोड के किनारे पार्क किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी हल्दूचौड़ के दीव्यांशु की मौत का राज, दोस्त पर मुकदमा दर्ज

*जीरो जोन / बैरियर ड्यूटी*

★ डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के वायी ओर का भाग) डिग्री कॉलेज तिराहा (पेट्रोल पम्प) से महारानी होटल तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल, नैनीताल रोड तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगा।

★कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी के वाहन जा सकेंगे।

नोट-दिनांक 07.11.2023 को प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।