हल्द्वानीः (गजब)-चोरी की बाइक पर बैठकर बाइक बेचने निकले चोर, गौलापार के तीन युवक गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। विगत दिनों गौलापार बागजाला निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह काठगोदाम थाने में आकर बताया कि 16 अप्रैल को करीब तीन बजे उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। जिसके बाद उसने बाइक की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली। थकहारकर वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया अपना कप्तान

पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान चैकिंग में पुलिस को गौलापुल स्टेडियम के पास तीन युवक एक बाइक में कंुवरपुर तिराहे से आते दिखाई दिये जिन्हें रोककर डीएल व वाहन के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वह बाइक के कागज नहीं दिखा सकें। बाइक स्पैण्लडर प्लस काले रंग जिसमें आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं था। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने बाइक के चैसिस नंबर को चैक किये जाने पर चैसिस नंबर उसकी बाइक का निकला जिसकी रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज करायी गई थी। आगे पढ़िए…

Ad

जिसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने बताया’ कि उन्हांेने यह बाइक 16 अप्रैल की रात बागजाला से किसी के घर के बाहर से चोरी कर जंगल में छुपा दी और बाइक की पहचान छुपाने के लिये नम्बर प्लेट तोड़कर जंगल में फैंक दी। जिसके बाद आज वह इसके बेचने के लिए ला रहे थे। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टु उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व हीरा राम आर्या निवासी तल्ला बागजाला गौलापार, लक्की आर्या उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. सुन्दर लाल निवासी बागजाला और संजय बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी बागजाला गौलापार बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।