हल्द्वानीः बेहद निराशाजनक रहा सरकार का बजट, प्रदेश को कर्ज में डूबो रही धामी सरकारः सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया बजट बेहद ही निराशाजनक था। उन्होंने कहा कि बजट में हल्द्वानी के मुख्य विकास कार्य जैसे आईएसबीटी, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रिंगरोड व चिड़ियाघर के लिए कोई बजट नहीं था। प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने, रोजगार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। आगे पढ़िए…

sumit hridyesh mla haldwani

उत्तराखंड के बजट के बराबर उत्तराखण्ड पर ऋण होने के सवाल पर सुमित हृदयेश ने कहा कि विकास के लिए ऋण की आवश्यकता होती हैं, लेकिन उसका सदुपयोग होता नहीं दिखाई नहीं दे रहा। बजट और ऋण बराबरी पर आ गया हैं। विधायक सुमित हृदयेश ने बजट सत्र में विधायकों की निलंबन को भी असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष पर भी नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)-एक्शन में प्रशासन, इस दिन से होगा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन

विधायक सुमित हृदयेश ने विधानसभा के बजट सत्र को सरकार ने मोदी मय कर दिया। मुख्यमंत्री धामी खुद प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते रहे। प्रदेश में आज हर काम के लिए गब्बर सिंह टैक्स वसूला जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, सुहेल सिद्दीकी, मुकुल बल्यूटिया, गोविंद बगड़वाल, मयंक भट्ट, जीवन कार्की, अवधबिहारी शर्मा, प्रकाश पाण्डे, गिरीश चन्द्र पाण्डे, हेम पाण्डे, विशाल भोजक, गुरप्रीत प्रिंस, नीमा भट्ट, मीमांशा आर्या, मोकिन सैफी, जावेद वारसी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर तिराहा गोलीकांड: शहीद स्थल पर लगेंगी शहीद आंदोलनकारियों की प्रतिमाएंः धामी

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।