GOVT JOB: SBI में निकली क्लर्कों की भर्ती, आज से करें आवेदन…

खबर शेयर करें

SBI JOB 2023:  SBI ने क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों को भरने के लिए जॉब नोटिफिकेश जारी किया गया है. जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2023. एप्लीकेशनकी प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी. आवेदन फॉर्म एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी की गई है. इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती के लिए एग्जाम की डेट सहित सभी जानकारी आगे दी गई है.

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा तीन चरणों में होगी. सबसे पहले ऑनलाइन प्री परीक्षा होगी. इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन योजनाओं पर की वार्ता…

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8283 पदों को भरा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 व मुख्य परीक्षा फरवरी में होगी. आवेदन करने वाले आयु सीमा का ध्यान रखें. कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार, SC और ST वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ये खास उपलब्धि पाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, इन पहाड़ी उत्पादों को मिलेगी नई पहचान..

SBI क्लर्क परीक्षा में 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी. यह परीक्षा 1 घंटे की होगी, जिसमें तीन खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और रिजनिंग क्षमता. प्रीलिम्स को पास करने वालों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा. वहीं, मेंस में सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा.

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *