FIFA World Cup: कतर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Qatar Eliminated), विश्व कप के 92 साल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन…

खबर शेयर करें

FIFA World Cup 2022, Host Qatar Eliminated With In A Week: स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया के विश्व कप के तीसरे गोल की मदद से इक्वाडोर ने शुक्रवार 25 नवंबर की देर रात नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। इसके साथ ही मेजबान कतर (Qatar) का एक सप्ताह के भीतर ही फीफा विश्व कप 2022 में अभियान समाप्त (Eliminated) हो गया। कतर, नीदरलैंड, इक्वाडोर और सेनेगल के साथ ग्रुप ए में था। ग्रुप ए (Group A) की सभी टीमों के 2-2 मैच हो गए हैं।

नीदरलैंड (Netherlands) और इक्वाडोर (Ecuador) दोनों के 4-4, जबकि सेनेगल के 3 अंक हैं। इस मैच से पहले सेनेगल (Senegal) से 3-1 से हारी कतर की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। पिछले 12 साल से विश्व कप की तैयारी कर रही कतर की टीम एक सप्ताह भी टूर्नामेंट में टिक नहीं पाई। इसके साथ ही विश्व कप के 92 साल के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम बन गई। कतर को पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से हराया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।