FIFA World Cup: कतर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Qatar Eliminated), विश्व कप के 92 साल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन…

खबर शेयर करें

FIFA World Cup 2022, Host Qatar Eliminated With In A Week: स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया के विश्व कप के तीसरे गोल की मदद से इक्वाडोर ने शुक्रवार 25 नवंबर की देर रात नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। इसके साथ ही मेजबान कतर (Qatar) का एक सप्ताह के भीतर ही फीफा विश्व कप 2022 में अभियान समाप्त (Eliminated) हो गया। कतर, नीदरलैंड, इक्वाडोर और सेनेगल के साथ ग्रुप ए में था। ग्रुप ए (Group A) की सभी टीमों के 2-2 मैच हो गए हैं।

नीदरलैंड (Netherlands) और इक्वाडोर (Ecuador) दोनों के 4-4, जबकि सेनेगल के 3 अंक हैं। इस मैच से पहले सेनेगल (Senegal) से 3-1 से हारी कतर की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। पिछले 12 साल से विश्व कप की तैयारी कर रही कतर की टीम एक सप्ताह भी टूर्नामेंट में टिक नहीं पाई। इसके साथ ही विश्व कप के 92 साल के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम बन गई। कतर को पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से हराया था।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *