हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंग बिरंगे पोशाक में दिखे बच्चे

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा और उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने इन वार्डो में की जनसभाएं, बोले सोच समझकर करें वोट

इस अवसर पर सीनियर ग्रुप के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट, स्टेशनरी आइटम्स, फलों और फूलों जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित वेशभूषा में अपनी भूमिकाएं निभाईं। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभी से खूब सराहना प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने इस मौके पर बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने गजराज पर साधा निशाना, मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ के समर्पण का परिणाम था। अभिभावकों और बच्चों ने भी इस आयोजन की सराहना की। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।