हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंग बिरंगे पोशाक में दिखे बच्चे
Haldwani News: आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा और उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर सीनियर ग्रुप के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट, स्टेशनरी आइटम्स, फलों और फूलों जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित वेशभूषा में अपनी भूमिकाएं निभाईं। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभी से खूब सराहना प्राप्त की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने इस मौके पर बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ के समर्पण का परिणाम था। अभिभावकों और बच्चों ने भी इस आयोजन की सराहना की। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहा।