Big Breaking: हल्द्वानी में ईडी की छापेमारी, मचा हड़कंप…

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी शहर के तिकोनिया में एक सेंट्रल जांच एजेंसी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि तिकोनिया के पास एक कॉलोनी में छापे की कार्रवाई जारी है। हालांकि छापे की और जानकारी अभी आना बाकी है, फिलहाल छापेमारी की जानकारी आनी बाकी है। बताया जा रहा है कि सुरजीत सिंह नरूला के घर में ईडी की छापेमारी चल रही है।

हल्द्वानी के सुरजीत सिंह के पुत्र मनप्रीत को ड्रग कनेक्शन के चलते साल 2019 में इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया था। 2023 में अमेरिकी जांच एजेंसी ने उसे रिमांड पर लिया। जिसके सामने मनप्रीत ने अमेरिका में प्रतिबंधित ड्रग फेंटेनाइल, एलएसडी, एक्सटेसी, जेनेक्स, केटामाइन और ट्रामाडोल जैसी अनेकों दवाओं और ड्रग्स की सप्लाई की बात कबूली। उसे आठ साल कैद की सजा हुई है। उसके पास ड्रग्स से कमाए 15 हजार करोड़ डॉलर बताये जा रहे है। ऐसे में आज ईडी की छापेमारी हल्द्वानी में चल रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।