World Cup T20: छक्के से दिल जीत ले गया पहाड़ का ऋषभ पंत, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मैच से किया। इस मैच में टीम इंडिया ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 96 रनों पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। पंत के बल्ले से 3 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले. उन्होंने बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया. जिसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर पहले तो सब लोग हैरान रह गए। वहीं उसके बाद अब हर कोई ऋषभ पंत के उस शॉट को जमकर तारीफ कर रहा है। ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए विकेट कीपर के ऊपर से छक्का लगाया और टीम को जीत दिलाई। पंत का ये देखने में यह शॉट जितना आसान लगता है, असल में उतना है नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ऋषभ पंत ने कुछ इस तरह के शॉट्स खेले हों। इससे पहले भी वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुछ इस तरह के शॉट्स खेल पहले भी दुनिया को हैरान कर चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।