उत्तराखंडः बैंक से घर पहुंचे तो आया 10 लाख निकलने का मैसेज, खाता देखा तो उड़ गये होश…

खबर शेयर करें

Rudrapur News: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन साइबर ठगी के मामले आ रहे है, जिसमें कई लोग तो ठगों के झांसे में आ रहे लेकिन कई साइबर ठगों द्वारा ठगे जा रहे है। अब नया मामला उत्तराखंड के रूद्रपुर में सामने आया हैं। जहां एक व्यक्ति के खाते से ठगांे ने 10 लाख रूपये निकाल लिये। जब उसके मोाबाइल पर 10 लाख रूपये निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये। आगे पढ़िए…

पुलिस के अनुसार मेट्रोपोलिस निवासी चंचल सिंह ढेक ने बताया कि उनका एक बैंक में खाता है। विगत 12 मई को वह बैंक में गए हुए थे। बैंक का काम करने के बाद वह निकल गये। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो उनके पास खाते से 10 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। इसके बाद वह बैंक गये और जानकारी जुटाई तो पता चला कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  Nainital Live: प्रदेश में सशक्त भू कानून लाया जाएगा: रुतूड़ी

चंचल सिंह का कहना है कि वह नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं और न ही किसी को खाते की जानकारी ही दी है। साइबर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।